सपा सांसद की सलाह: इस्तीफा देकर मोदी की पूजा शुरू कर दें माध्यमिक शिक्षा मंत्री

उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भगवान का अवतार’ बताए जाने के राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के कदम को अपना रुतबा बढ़ाने का प्रयास करार दिया है.

PM Narendra Modi (Photo: PTI)

संभल, 27 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भगवान का अवतार’ बताए जाने के राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के कदम को अपना रुतबा बढ़ाने का प्रयास करार दिया है. बर्क ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत में गुलाब देवी द्वारा मोदी को भगवान का अवतार बताए जाने से जुड़े एक सवाल पर कहा, “उन्हें इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री की पूजा-अर्चना शुरू कर देनी चाहिए.

उन्होंने अपना रुतबा बढ़ाने के लिए यह बात कही है.” गौरतलब है कि प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को संभल में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान के अवतार हैं. उन्होंने कहा था, “मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं. वह असाधारण प्रतिभा वाले हैं. उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. यह भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़ा जाएगा, पांच साल में दिल्ली को साफ कर देंगे : केजरीवाल

अगर वह चाहें तो जब तक उनका जीवन है, तब तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं.” बर्क ने करेंसी नोट पर लक्ष्मी-गणेश के चित्र प्रकाशित करने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मांग पर कहा, “यह प्रस्ताव करना कि भगवान की तस्वीर छपनी चाहिए पूरी तरह से सियासी कदम है.”

Share Now

\