योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्‍ना ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- कोरोना वायरस के काल में सहयोग के बजाय एसपी राजनीति करने में जुटी है
अखिलेश यादव (Photo Credits: IANS)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्‍ना (Minister Suresh Khanna) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  के प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर किए गए ट्वीट को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस काल के दौरान जब हर कोई एक-दूसरे की मदद में लगा है, उस समय सपा सहयोग करने के बजाए अपनी राजनीति करने में जुटी हुई है. शनिवार को जारी एक बयान में सुरेश खन्‍ना ने दावा किया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस से बखूबी लड़ रहा है और उत्‍तर प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन मौजूद है. उनका कहना था कि लगातार अस्पताल में कोविड बेडों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यादव अपने झूठे बयानों के जरिए सिर्फ राजनीति चमका रहे हैं। खन्ना के अनुसार डीआरडीओ के सहयोग से अभी अवध शिल्प ग्राम में अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल तैयार किया गया है और इसके अलावा प्रदेश में सीएसआर फंड से 125 नए ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि महामारी के समय सपा को सरकार के साथ सहयोग करते हुए जनता की मदद करनी चाहिए लेकिन वह बेबुनियाद बयान जारी करने में लगी हुई है। मंत्री ने कहा कि सपा नेताओं को कोरोना पीड़ितों की इतनी चिंता है तो आगे आएं और सरकार के प्रयासों में हाथ बटाएं, सिर्फ सोशल मीडिया पर बैठकर बयानबाजी न करें. यह भी पढ़े: COVID-19 वैक्सीनेशन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाये सवाल, केंद्र पर लगाया बड़ा आरोप

यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ''मैं देश एवं विशेषकर उप्र के युवाओं से एक विशेष अपील करता हूँ कि वो अपने को सुरक्षित रखते हुए देश-प्रदेश में हो रही ऑक्सीजन, बेड एवं दवाइयों की कमी को सोशल मीडिया पर ऑडियो-वीडियो, फोटो, ट्वीट के माध्यम से उजागर करें, शायद इससे ही सोती हुई भाजपा सरकार जागे.

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया था, ''वैश्विक स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही है लेकिन इस सबके बावजूद भाजपा सरकार अपनी ऐंठ एवं अहंकार में डूबी है, विपक्ष का सहयोग लेने के बजाय उनको बदनाम करने पर तुली है.विदेश में सरकारों ने जन सहयोग से संकट पर काबू पाया है पर यहां तो अकेले ही सब श्रेय लेने के चक्कर में मुख्यमंत्री तीसमार खां बने हुए हैं और जनता की सांसों से खिलवाड़ हो रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)