सपा में दरार की ख़बरों के बीच आजम खान से अस्पताल में मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, तस्वीर शेयर कर लिखा- जल्द अच्छे होकर आएं

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपनी पार्टी के विधायक आजम खान से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में मुलाकात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

अखिलेश यादव ने अस्पताल में भर्ती आजम खान से की मुलाकात (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 1 जून : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को अपनी पार्टी के विधायक आजम खान (Azam Khan) से दिल्ली (Delhi) के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में मुलाकात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. खान को रविवार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल के ‘मेडिसिन विभाग’ में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ अखिलेश यादव अस्पताल पहुंचे और उन्होंने यहां भर्ती आजम खान से मुलाकात की.’’ अस्पताल के सूत्रों ने मंगलवार को बताया था कि खान की हालत ‘‘पूरी तरह स्थिर’’ है. यह भी पढ़ें : रांची में छेड़खानी को लेकर विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक घायल

उच्चतम न्यायालय से धोखाधड़ी के एक मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद खान 20 मई को उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से रिहा हुए थे.

Share Now

\