खेल की खबरें | सदर्न सुपरस्टार्स ने श्रीनगर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 खिताब जीता

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सदर्न सुपरस्टार्स बृहस्पतिवार को यहां कोणार्क सूर्यास ओडिशा को कड़े मुकाबले में सुपर ओवर में हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 का चैंपियन बना।

श्रीनगर, 17 अक्टूबर सदर्न सुपरस्टार्स बृहस्पतिवार को यहां कोणार्क सूर्यास ओडिशा को कड़े मुकाबले में सुपर ओवर में हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 का चैंपियन बना।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि यहां बख्शी स्टेडियम में 30,000 से अधिक दर्शक मौजूद थे और इतनी ही संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर इंतजार कर रहे थे।

ओडिशा के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले के बाद सदर्न सुपरस्टार्स के लिए श्रीवत्स गोस्वामी और मार्टिन गुप्टिल ने पारी की शुरुआत की। गुप्टिल और हैमिल्टन मास्काद्जा ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई।

मास्काद्जा और पवन नेगी ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की भागीदारी निभाई। मास्काद्जा ने 58 गेंद में 83 रन बनाये। नेगी ने 24 गेंद में 33 रन का योगदान दिया जिससे सदर्न सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।

कोणार्क सूर्यास ओडिशा के लिए दिलशान मुनावीरा ने नौ रन देकर चार विकेट झटके।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोणार्क सूर्यास ओडिशा को अंतिम गेंद में दो रन की जरूरत थी लेकिन यूसुफ पठान एक रन बनाकर रन आउट हो गये। उन्होंने 38 गेंद में 85 रन बनाये।

सदर्न सुपरस्टार्स के लिए हामिद हसन, अब्दुर रज्जाक, चाटुरंगा डि सिल्वा और पवन नेगी ने दो दो विकेट हासिल किये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\