दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के सिर्फ दो नए मामले आए

कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस जानलेवा संक्रमण के कुल 10,806 मामले आए और 255 लोगों की मौत हुई।

केसीडीसी ने कहा कि दोनों नए मामले हवाई अड्डे पर जांच के दौरान सामने आए और स्थानीय संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

दक्षिण कोरिया में विदेश से आने वाले लोगों के लिए दो दिन का पृथक-वास अनिवार्य कर दिया गया है।

देश में मामले कम आने के साथ ही सरकार ने सामाजिक दूरी के नियमों में ढील दी और स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)