जरुरी जानकारी | साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 202 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 20 जुलाई निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 75 प्रतिशत बढ़कर 202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

केरल स्थित इस बैंक को पिछले साल समान अवधि में 115 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,386 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में बैंक की आय 1,868 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय साल भर पहले के 1,622 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,025 करोड़ रुपये हो गयी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 33.87 प्रतिशत बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गई।

पहली तिमाही में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर कुल कर्ज का 5.13 प्रतिशत रही जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 5.87 प्रतिशत पर थी। इससे बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार आया है।

बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज का अनुपात घटकर 1.85 प्रतिशत पर आ गया जबकि साल भर पहले समान अवधि में यह 2.87 प्रतिशत था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)