पुणे के पूर्व उप महापौर के बेटे ने एसयूवी से टेम्पो को मारी टक्कर
Credit -Latestly.Com

पुणे, 17 जुलाई : पुणे के पूर्व उप महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के नेता बंडू गायकवाड़ के बेटे ने कथित तौर पर अपनी एसयूवी गाड़ी से एक टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ गायकवाड़ (25) गलत दिशा में 'टाटा हैरियर' चला रहा था, जिससे मंगलवार तड़के पुणे स्थित मंजरी-मुंधवा रोड पर यह हादसा हो गया, जिसमें वह भी घायल हो गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज गति से आ रही एसयूवी मुर्गियों से भरे टेम्पो से टकरा जाती है. पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक और उसका सहायक भी हादसे में घायल हो गए. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह भी पढ़ें :Mumbai Weather Update: मुंबई में आज हो सकती है भारी बारिश, समुद्र में हाईटाइड के बीच ऊंची लहरें उठने की संभावना, BMC ने लोगों को किया सतर्क

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने सौरभ गायकवाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जो कथित तौर पर लापरवाही से और गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था. हमने उसे हिरासत में नहीं लिया है, क्योंकि अभी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है."