Dibrugarh Express Derailed in Gonda: गोंडा में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत. कई जख्मी- VIDEO

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य लोग घायल हो गये.

 Dibrugarh Express Derailed in Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने से कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य लोग घायल हो गये. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है. राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 20 अन्य लोग घायल हो गये हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.,कुमार ने कहा कि करीब 40 सदस्यीय चिकित्सा दल और 15 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद हैं. यह भी पढ़ें: Anganwadi Center’s Food: नालंदा में आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन में मिली छिपकली, 20 बच्चे बीमार

यहाँ देखें वीडियो: 

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में हेल्पलाइन नम्बर 8957400965 और 8957409292 जारी किये गये हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार को दोपहर बाद चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर जारी है. हादसे के कारण संबंधित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\