बेंगलुरु, 25अप्रैल बजरंग दल की राज्य इकाई के पूर्व संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार का दिल का दौरा पड़ने से यहां एक निजी अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया
सूत्रों ने बताया कि कुमार (47) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पाल ले जाया गया लेकिन तड़के दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
कुमार ने बजरंग दल छोड़ दिया था और वह सामाजिक कार्यों में लग गए थे। वह कुछ समय जद(एस) में भी रहे और सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों में भी उन्होंने हिस्सा लिया था।
उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और एच डी कुमारस्वामी ने भी कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY