Omicron Variant: देश में ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 1,525 मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ से जुड़े अब तक 1,525 मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी. संक्रमण के ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 560 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं.

Omicron Variant: देश में ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 1,525 मामले सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

नयी दिल्ली, 2 जनवरी : भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ से जुड़े अब तक 1,525 मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी. संक्रमण के ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 560 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं, या देश से चले गए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण के सबसे अधिक 460 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, गुजरात में 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 27,553 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 3,48,89,132 हो गए हैं. इसके साथ ही 284 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,81,770 हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,22,801 हो गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 प्रतिशत है. इसने कहा कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.27 प्रतिशत है. इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 18,020 की वृद्धि हुई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.35 प्रतिशत है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 3,42,84,561 हो गई है तथा देश में अभी तक कोविड रोधी टीके की 145.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. यह भी पढ़ें : Omicron Variant: भारत में ओमिक्रॉन के कुल 1431 मरीज, महाराष्ट्र- दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 5 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

South Africa vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

SA vs NZ, Champions Trophy 2025 Semi-Final Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल के ये मिनी बैटल्स जो तय करेगी मैच का रुख, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी?

SA vs NZ, Champions Trophy 2025 Semi Final Fantasy11 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड होगी काटें की टक्कर, ऐसे बनाएं अपनी विनिंग ड्रीम11 फैंटेसी टीम

\