![IND-W Beat BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा, 9वीं बार फाइनल में बनाई जगह IND-W Beat BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा, 9वीं बार फाइनल में बनाई जगह](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/India-Women-3-380x214.jpg)
दाम्बुला: तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने शुरूआती ओवरों में तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश की पारी को झकझोरा तो वहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर महिला टी20 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट की शानदार जीत दिलायी. भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 80 रन पर रोकने के बाद 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज की.
मंधाना ने 39 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 और शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 26 रन का योगदान दिया. दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को 54 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. IND-W Beat BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final Live Score Board: यहां देखें टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले महिला टी20 एशिया कप सेमीफाइनल का स्कोर बोर्ड
भारतीय टीम के सामने रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी. लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और शेफाली ने मैदान के चारों ओर मन मुताबिक शॉट लगाये. टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 46 रन बनाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे.
शेफाली को 21 रन के स्कोर पर राबिया खान ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया तो वहीं जहांआरा आलम की गेंद पर मंधाना के 35 रन के स्कोर पर कैच आउट होने के बाद गेंद नो बॉल करार दी गयी. इस वामहस्त बल्लेबाज ने कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाये जिसमें मारुफा अख्तर की गेंद पर खेला गया शॉट दिलकश था. उन्होंने जहांआरा के खिलाफ डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से शानदार छक्का भी जड़ा.
भारत की जीत पर लगभग उसी समय मुहर लग गयी थी जब गेंदबाजों ने बांग्लादेश को महज 80 रन पर रोक दिया था. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रेणुका को स्पिनर राधा यादव (14 रन पर तीन विकेट) का शानदार साथ मिला. रेणुका ने पारी की शुरुआत में लगातार चार ओवर डालते हुए 10 रन देकर तीन विकेट चटकाये. उन्होंने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को झकझोरा तो वहीं राधा ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया.
बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने 51 गेंद में 32 जबकि शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन का योगदान दिया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन रेणुका ने पहले ओवर में ही छक्का खाने के बाद दिलारा अख्तर (06) को चलता किया.
दिलारा के एक और बड़ा शॉट खेला लेकिन यह डीप मिडविकेट पर खड़ी उमा छेत्री को पार करने के लिए काफी नहीं था. उन्होंने अपने अगले दो ओवरों में इश्मा तंजीम (08) और मुर्शिदा खातून (04) को चलता किया जिससे पावरप्ले में बांग्लादेश की टीम तीन विकेट पर 25 रन ही बना सकी.
कप्तान सुल्ताना ने एक छोर से पारी को संभालने की कोशिश की. भारतीय गेंदबाजों ने सातवें से 10वें ओवर के बीच सात रन खर्च किये और इस दौरान राधा ने रूमाना अहमद (01) को आउट कर शिकंजा और कस दिया. भारतीय स्पिनरों की सटीक लाइन लेंथ का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.
गत चैम्पियन भारत का क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार दिखा. शेफाली ने पूजा वस्त्राकर की गेंद पर राबिया खान (01) का डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. दीप्ति की गेंद पर रितु मोनी (05) को विकेटकीपर रिचा घोष ने स्टंप किया. सुल्ताना को इसके बाद शोर्ना के रूप में अच्छा साथ मिला और दोनों ने 35 गेंद में 36 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ हद तक संघर्ष करने लायक स्कोर तक पहुंचाया.
राधा ने दीप्ति के हाथों कैच कराकर सुल्ताना को पवेलियन की राह दिखायी. बांग्लादेश की कप्तान टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुई. उन्होंने 51 गेंद की पारी में दो चौके लगाये. शोर्ना ने भी 18 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके लगाये.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)