
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 73 रन की बढ़त बना ली है और उसके अभी सात विकेट बाकी है जिससे मेहमान टीम ने दबदबा बनाया हुआ है।
स्मिथ ने 239 गेंद में नाबाद 120 रन की पारी और कैरी ने 156 गेंद में नाबाद 139 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाईं।
यह श्रृंखला में स्मिथ का दूसरा शतक है जबकि कैरी ने शानदार तरीके से अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद स्मिथ और उस्मान ख्वाजा (36 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की अहम साझेदारी निभाई।
दो मैच की श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत में दोहरा शतक जड़ने वाले ख्वाजा स्पिन के खिलाफ मजबूत दिख रहे थे। लेकिन ऑफ स्पिनर निशान पेरिस (70 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में वह पगबाधा आउट हो गए।
स्मिथ तब 24 रन पर थे, उन्हें पगबाधा करार किया गया लेकिन रिव्यू में फैसला उनके पक्ष में रहा। इसके बाद उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को दबाव में ला दिया।
कैरी को पांचवें नंबर पर उतारा गया और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौके का फायदा उठाते हुए अपनी पारी में अब तक 13 चौके और दो छक्के जड़ दिए हैं जबकि स्मिथ की संयमित पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा है।
इससे पहले श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 257 रन पर सिमट गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)