Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री खतरे से बाहर, बुधवार को हुआ था जानलेवा हमला, हमलावर ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां
Robert Fico

जब प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम में समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे, उसी दौरान उनकी हत्या करने का प्रयास किया गया. स्लोवाकिया के उप प्रधानमंत्री ताराबा ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "मुझे विश्वास है कि वह बच जाएंगे. इस समय वह खतरे की स्थिति से बाहर हैं." सरकारी अधिकारियों ने बताया कि राजधानी से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक केंद्र के बाहर प्रधानमंत्री फिको पर पांच गोलियां चलाई गईं.

फिको के फेसबुक अकाउंट से जारी एक संदेश में बताया गया कि उन्हें हैंडलोवा से 29 किलोमीटर दूर बांस्का बिस्त्रिका में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि राजधानी ब्रातीस्लावा ले जाने में काफी समय लगता. यह भी पढ़ें : स्विटजरलैंड में चाकू से कई लोगों को किया घायल, एक हमलावर गिरफ्तार

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब यूरोपीय संसद के लिए सांसदों को चुनने के वास्ते पूरे यूरोप में होने वाले चुनावों से तीन हफ्ते पहले राजनीतिक प्रचार अभियान तेज हो गया है. कुछ विपक्षी नेता अब इस तरह की बात कर रहे हैं कि फिको इस स्थिति का चुनाव में लाभ उठा सकते हैं.