जरुरी जानकारी | एसजेवीएन को महाराष्ट्र में 105 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना मिली

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन ने महाराष्ट्र राज्य बिजली उत्पादन कंपनी (महाजेनको) की नीलामी में 105 मेगावॉट क्षमता की सौर परियोजना हासिल की है। जल क्षेत्र में लगने वाली इस परियोजना पर 730 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एसजेवीएन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एक बयान में बताया कि एसजेवीएन ने महाजेनको द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के जरिये 105 मेगावॉट क्षमता की जलक्षेत्र में लगायी जाने वाली सौर परियोजना प्राप्त की है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के विकास की संभावित लागत 730 करोड़ रुपये है।

यह परियोजना बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 15 महीने के अंदर चालू हो जाएगी।

परियोजना पर जल्दी ही एसजेवीएन और महाजेनको के बीच हस्ताक्षर किए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)