नयी दिल्ली, तीन मई सार्वजनिक क्षेत्र की एसजेवीएन लिमिटेड को राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से 600 करोड़ रुपये की 100 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना मिली है।
एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली एजवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) को यह परियोजना राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (आरयूवीएनएल) की प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिये मिली है।
एसजेवीएन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नंदलाल शर्मा ने एक बयान में बताया कि एसजेवीएन को राजस्थान में 100 मेगावाट का स्टेट ट्रांसमिशन यूटिलिटी (एसटीयू) से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना मिली है।
शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, एसजीईएल को बनाओ, अपनाओ और चलाओ (बीओओ) आधार प 2.62 रुपये प्रति यूनिट की दर पर यह परियोजना मिली है।
शर्मा ने कहा कि एसजीईएल ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट, निर्माण) अनुबंध आधार पर राजस्थान में सौर परियोजना विकसित करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY