विदेश की खबरें | ईरान और अमेरिका के बीच रविवार को छठे दौर की वार्ता होगी: ओमान
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि रविवार 15 जून को मस्कट में ईरान और अमेरिका के बीच छठे दौर की वार्ता होगी।”

ईरान कई दिन से कह रहा था कि वार्ता होगी, लेकिन मध्यस्थ के तौर पर वार्ता में शामिल ओमान ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की थी।

बुसैदी की इस घोषणा पर अब तक अमेरिका की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मध्य एशिया में पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ रहा है। अमेरिका ने क्षेत्रीय अशांति की आशंका के कारण क्षेत्र में अपने कर्मचारियों की उपस्थिति कम कर दी है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)