देश की खबरें | भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की छठी वार्ता मंगलवार को नयी दिल्ली में

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के उनके समकक्ष एनजी इंग हेन मंगलवार को एक महत्वपूर्ण वार्ता करेंगे जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है।

दोनों मंत्री नयी दिल्ली में छठे भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्री संवाद की सह-अध्यक्षता करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाना है। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।’’

भारत और सिंगापुर के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है। द्विपक्षीय रक्षा संबंध इस सहयोग का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।

सिंगापुर के रक्षा मंत्री 21 अक्टूबर को तीन दिवसीय भारत पर आए और 23 अक्टूबर तक देश में रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)