देश की खबरें | पीलीभीत में अपहरण के बाद छह वर्ष की बच्‍ची की हत्‍या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पीलीभीत, सात नवंबर पीलीभीत जिले के माधोटांडा इलाके में छह वर्ष की एक बच्‍ची की कथित अपहरण के बाद हत्‍या कर दी गई। बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म की आशंका जताई गई है।

पुलिस के अनुसार थाना माधोटांडा क्षेत्र में गोमती उद्गम स्थल पर अपने परिजनों के साथ छह साल की मासूम बच्‍ची रामायण का पाठ सुनने आई थी।

यह भी पढ़े | MP Bypoll Results 2020: मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजों से पहले तेज हुई जुबानी जंग, CM शिवराज सिंह चौहान बोले- कमलनाथ ने राजनीति को किया गंदा.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम उद्गम स्थल से ही बच्ची गायब हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़े | Toilet Water in ‘Pani Puri’: कोल्हापुर में टॉयलेट का पानी मिलाकर ‘पानी पूरी’ बेच रहा था वेंडर, वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए लोगों ने स्टाल को तोडा -Watch Video.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को गोमती उद्गम स्थल से कुछ ही दूरी पर गन्ने के खेत में बच्ची का शव बरामद हुआ।

माधोटांडा पुलिस के अनुसार बच्ची के गले पे चोट के निशान हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, श्वान दस्ता सहित भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को शनिवार को बताया कि शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच के लिए फोरेंसिक और एसओजी टीम जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि पुलिस जल्‍द ही हत्‍यारे को पुलिस पकड़ लेगी। दुष्कर्म की आशंका के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)