Rajasthan Road Accidents: सड़क हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत, एक घायल
राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जयपुर, 19 नवंबर : राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया पुलिस महानिदेशक ने एक बयान में बताया कि झुंझुनूं में ड्यूटी पर जा रहे सात पुलिसकर्मियों की गाड़ी हाइवे पर ट्रोले से टकराई.
इसमें छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. हादसे में नागौर जिले के खींवसर थाना के पुलिसकर्मी रामचंद्र, कुंभाराम, थानाराम, लक्ष्मण सिंह और सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई और कांस्टेबल सुखराम और हेड कांस्टेबल सुखराम घायल हो गये. घायलों को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ से जोधपुर एसडीएम अस्पताल के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही कांस्टेबल की मौत हो गई, लेकिन हेड कांस्टेबल सुखराम का उपचार जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक को घायलों का समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं. यह भी पढ़े : Covid-19 Cases Increasing: चीन में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, भारत में फिर से पांव पसारेगी ये महामारी?
चुरू के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के अनुसार, पुलिसकर्मियों की गाड़ी सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा,‘‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’’