Bihar: खेत से घर वापस लौट रहे छह लोग गंगा में डूबे, तीन अभी भी लापता

बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया में बुधवार देर शाम को गंगा नदी में एक नौका के अनियंत्रित होकर डूब जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. वे सभी खेत से घर लौट रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भागलपुर/पटना, 26 अक्टूबर : बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया में बुधवार देर शाम को गंगा नदी में एक नौका के अनियंत्रित होकर डूब जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. वे सभी खेत से घर लौट रहे थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह भागलपुर में गंगा नदी में नाव डूबने की घटना पर मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख ‘इन्फैंट्री दिवस’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे

उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राषि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रषासन को निर्देश दिया है.

कलबलिया घाट के समीप हुए इस हादसे में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम दुर्घटना स्थल पहुंच चुकी है.

Share Now

\