देश की खबरें | गुजरात के भावनगर में बस और ‘डंपर’ ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत, 10 अन्य घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के भावनगर जिले में एक राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक निजी बस और ‘डंपर’ ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई एवं लगभग 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भावनगर (गुजरात), 17 दिसंबर गुजरात के भावनगर जिले में एक राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक निजी बस और ‘डंपर’ ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई एवं लगभग 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब छह बजे त्रपज गांव के पास हुई, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी।
पटेल ने बताया कि बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस अक्षीक्षक के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और आठ से दस अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।
अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)