देश की खबरें | नोएडा में विभिन्न सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, तीन दिसंबर जनपद गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 के पास बीती रात को स्कूटर से जा रहे अनिल चोपड़ा तथा उनकी पत्नी जनक चोपड़ा को अज्ञात डम्पर चालक ने टक्कर मार दी। घटना में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 50 स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने जनक चोपड़ा (58 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति की हालत नाजुक बनी हुई है।’’

यह भी पढ़े | Farmer Protest: किसानों ने नहीं खाया विज्ञान भवन में सरकार का खाना, बाहर से लंच मंगवा कर खाया (Watch Video).

प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन के पास बुधवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में गौरव (24 वर्ष) पुत्र नंदकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना रबूपुरा क्षेत्र के रोनिजा गांव के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | COVID-19: मास्क नहीं पहनना अन्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन- सुप्रीम कोर्ट ने पलटा गुजरात हाईकोर्ट का फैसला.

उन्होंने बताया, ‘‘महिला अपने परिवार के साथ एक कार से आगरा से नोएडा की तरफ आ रही थी। थाना रबूपुरा क्षेत्र के रोनीजा गांव के पास उनकी कार यमुना एक्सप्रेस वे पर खराब खड़े एक ट्रक से जा टकराई। घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान तृप्ति त्रिपाठी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

प्रवक्ता ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर बृहस्पतिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में ही हुए दो अन्य सड़क हादसों में नितिन (20) तथा कमल कुमार (28) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\