देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, आंकड़ा 555 पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने से यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 555 हो गई।
जम्मू, 15 जून केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने से यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 555 हो गई।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संक्रमित पाए गए तीन मरीज लेह और करगिल जिलों से हैं।
उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में से 82 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक संक्रमित की मौत हो गई है। लद्दाख में अभी 472 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 406 मरीज करगिल जिले में इलाजरत हैं और 66 मरीज लेह जिले के अस्पतालों में हैं।
लद्दाख में शनिवार को सर्वाधिक 198 नए मामले सामने आए थे जबकि रविवार को 112 नए मरीज मिले।
इस बीच लेह के जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने चुस्कॉट योकमा और चुस्कॉट शम्मा गांव को संक्रमणमुक्त घोषित करने का आदेश दिया है।
सोमवार सुबह जारी किए गए एक आदेश में वैश्य ने कहा, ‘‘बीते 28 दिनों में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आने के बाद चुस्कॉट योकमा और चुस्कॉट शम्मा को संक्रमणमुक्त घोषित कर दिया गया है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)