देश की खबरें | धारावी में कोविड-19 के छह और मामले, इलाजरत मरीजों की संख्या 80 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 30 जुलाई मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,551 पहुंच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 80 हो गई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: मस्जिद निर्माण के लिए बने ट्रस्ट में उपेक्षा से अयोध्या के मुस्लिम नाखुश, बताई यह वजह.

उन्होंने बताया कि 2,220 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

हालांकि, नगर निकाय ने पिछले महीने से इस क्षेत्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों (अगर हुई हो तो) का खुलासा करना बंद कर दिया है।

यह भी पढ़े | India-China standoff: चीन की किसी भी आक्रमकता का जवाब देने के लिए देश तैयार, LAC पर 35 हजार अतिरिक्त जवानों को तैनात करेगा भारत.

मुंबई में 11 मार्च को वायरल संक्रमण का पहला मामला सामने आने के लगभग 20 दिन बाद 1 अप्रैल को धारावी में पहले कोविड-19 मरीज का पता चला था।

2.5 वर्ग किलोमीटर में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक माना जाता है, जिसकी आबादी 6.5 लाख से अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)