Ghaziabad Shocker: यूपी के गाजियाबाद में टॉयलेट की पाइप में फंसा 6 महीने का भ्रूण बरामद, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद में रविवार को शौचालय के पाइप में फंसा छह महीने का मानव भ्रूण बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने पाइप तोड़कर भ्रूण को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की.

Credit -Latestly.Com

Ghaziabad Shocker: गाजियाबाद में रविवार को शौचालय के पाइप में फंसा छह महीने का मानव भ्रूण बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने पाइप तोड़कर भ्रूण को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की.

अधिकारियों के मुताबिक, देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि आज सुबह पानी जमा होने के कारण पाइप कट गया था और कटे पाइप के अंदर देखा तो उसमें मानव भ्रूण फंसा मिला. देवेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके घर में नौ किराएदार रह रहे हैं. यह  भी पढ़े: Maharashtra Shoker: महाराष्ट्र के वर्धा में अवैध रूप से गर्भपात कराए गए भ्रूणों का ‘कब्रिस्तान’ मिला, एक दर्जन खोपड़ियाँ और चार दर्जन से अधिक हड्डियाँ मिलीं

पुलिस ने उन सभी से पूछताछ की है. कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद भ्रूण को सुरक्षित रख लिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम) स्वतंत्र कुमार सिंह ने 'पीटीआई-' को बताया कि किराएदारों का डीएनए कराया जाएगा और भ्रूण के डीएनए से उसका मिलान किया जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि अपराध किसने किया है.

Share Now

\