नोएडा (उप्र), 24 जुलाई नोएडा पुलिस और स्वाट (विशेष हथियार एवं रणनीति) टीम ने सोमवार सुबह संयुक्त अभियान के तहत मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लोगों के घरों में चोरी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया।
इन बदमाशों ने सेक्टर 12 में रहने वाले एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के रिश्तेदार के घर से 20 जुलाई को नगदी व कीमती सामान की चोरी की थी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि सेक्टर 12 निवासी राघव सचदेवा के घर से 20 जुलाई की रात को सवा लाख रुपये नगदी, चार मोबाइल फोन की चोरी हुई थी। इस मामले में उन्होंने सेक्टर 24 के थाने में शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई थी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश रियासत अली घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके अन्य साथियों आरिफ पुत्र शौकीन, आरिफ पुत्र मल्हन खान, आकिल पुत्र जरीन, कमल यादव तथा शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चोरी की मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, कारतूस, एक देसी तमंचा, ताला और जाली काटने के औजार, ड्रिल मशीन, चोरी की हुई हाथ की तीन घड़ी, 36 चांदी के सिक्के, छह मोबाइल फोन, 80 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि चोरों ने पूछताछ के दौरान एनसीआर के रिहायशी सेक्टर में रहने वाले दर्जनों लोगों के घर चोरी की बात कबूल की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)