इंफाल, 22 फरवरी मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले से एक प्रतिबंधित संगठन के छह सदस्यों और इंफाल पूर्वी में जबरन वसूली में शामिल होने के आरोप में एक अन्य समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित ‘कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (इबुंगो नगांगोम)’ के छह सदस्यों को शुक्रवार को इंफाल पश्चिम की कोत्रुक माखा लेईकाई चर्च से गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही पुलिस ने इंफाल पूर्वी जिले के अचनबिगेई मानिंग लेईकाई से जी5 संगठन के भी दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। उन पर सेकमाई, इरिलबंग, कोइरेंगेई और पटसोई इलाकों में रेत से लदे ट्रकों से जबरन वसूली करने का आरोप है।
वे सेकमाई इलाके में ट्रक चालकों से चाबियां छीनने की घटनाओं में भी कथित तौर पर शामिल थे।
अधिकारी ने बताया कि उनकी पहचान निंगथौजम यंबा सिंह (43) और उषाम नेताजी सिंह (35) के रूप में हुई है।
मणिपुर पुलिस ने यह भी कहा कि काकचिंग और कांगपोकपी जिलों में प्रशासन को कम से कम दो आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद सौंपा गया।
राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने हाल में लोगों से अवैध हथियार और गोला-बारूद जमा कराने की अपील की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY