जयपुर, 18 सितम्बर राजस्थान के राजसमंद और झालावाड़ जिलों में शुक्रवार को दो अलग अलग हादसों में पानी में डूबने से छह मासूम बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इसमें दो सगे भाई-बहन और एक चचेरा भाई था। तीनों बकरियां चराने निकले थे।
उन्होंने बताया कि भादला गांव में लोकेश (12), निमा (10) और ईश्वर (12) की एक दूसरे को बचाने के फेर में नदी में डूबने से मौत हो गई मौत हो गई।
इसी तरह के एक अन्य हादसे में झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में एक खेत के पास बने तालाब में नहाने गये दो सगे भाई और एक रिश्तेदार की तालाब की गहराई में डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़े | MP Bye-Polls: चुनावों में एक-दूसरे को मात देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी को अपनों से ज़्यादा दूसरों पर भरोसा.
थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि गुलियाखेडी गांव में तालाब में नहाने गये समर (12), उसके भाई विराट (10) और रिश्तेदार सूरज (12) की पानी की गहराई में जाने से डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये है। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)