विदेश की खबरें | पाकिस्तान में बम विस्फोट से जाफर एक्सप्रेस की छह डिब्बे पटरी से उतरीं, ट्रेन परिचालन स्थगित
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

पेशावर/इस्लामाबाद, 18 जून पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे पटरी के पास हुए एक बम विस्फोट की चपेट में आने से जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे बुधवार को पटरी से उतर गए।

अधिकारियों ने बताया कि पेशावर से क्वेटा जा रही ट्रेन में हुए हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है।

जाफर एक्सप्रेस को चार महीने के भीतर अब दूसरी बार निशाना बनाया गया।

यह विस्फोट बुधवार को सिंध प्रांत के जैकोबाबाद जिले में हुआ जो बलूचिस्तान प्रांत की सीमा पर स्थित है।

जैकोबाबाद में मवेशी बाजार के पास रेलवे पटरी के पास विस्फोट होने से जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए।

दुनिया टीवी के अनुसार, विस्फोट से तीन फुट गहरा गड्ढा हो गया और करीब छह फुट लंबी ट्रेन की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई।

विस्फोट के बाद पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

प्राधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि यह विस्फोट किस कारण हुआ।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक एक डिब्बो को पटरी पर चढ़ा दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)