देश की खबरें | मुफ्त छुट्टियों की बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में छह गिरफ्तार

लखनऊ, आठ जुलाई उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने विदेशी स्थानों पर मुफ्त छुट्टियों की बुकिंग के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी एक गिरोह के सदस्य हैं, जो कार एजेंसियों, हाउसिंग सोसायटी, रेस्तरां से लोगों की निजी जानकारी एकत्र करते थे और उनके साथ धोखाधड़ी करते थे।

विज्ञप्ति में कहा गया है, "आरोपी बहुत रियायती दरों पर विदेशी स्थानों पर छुट्टियों के पैकेज की पेशकश करते थे और लोगों को धोखा देते थे। वे बुकिंग राशि लेते थे और बुकिंग हो जाने के बाद पैसे लेकर भाग जाते थे।"

विज्ञप्ति के मुताबिक, सभी छह आरोपियों को शुक्रवार को बरेली जिले के एक होटल में मेहमानों को धोखा देकर ठगने की कोशिश करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

इसमें कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार कुशवाहा, अतुल कुमार मौर्य, रतीश सिंह, रहमतुल्लाह मिल्की, संतोष कुमार और शमशेर के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने बरेली के बारादरी थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)