दिल्ली के अस्पतालों में ICU बेड बढ़ाने के लिए बैठक करेंगे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सत्येंद्र जैन भी इस बैठक में शामिल होंगे. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी कोविड-19 के 26,000 मरीजों का इलाज जारी है.

मनीष सिसोदिया (Photo Credit- ANI)

नई दिल्ली, 19 जून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में आईसीयू (ICU) बेड बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे. जैन के संक्रमित होने के बाद ही सिसोदिया ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाला है.

अधिकारियों ने कहा, "शाम पांच बजे होने वाली बैठक में अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी. उप मुख्यमंत्री के अलावा जैन भी अस्पताल से वीडियो कॉल के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे."

यह भी पढ़ें: Manipur Political Crisis: मणिपुर में बीजेपी सरकार पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल, कांग्रेस पेश करेगी का दावा; अजय माकन और गौरव गोगोई इम्फाल के लिए रवाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली सरकार अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए काम कर रही है, जिसकी आने वाले दिनों में जरूरत पड़ सकती है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी कोविड-19 के 26,000 मरीजों का इलाज जारी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\