विदेश की खबरें | सिंगापुर के विदेश मंत्री बालकृष्णन ने भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह पर जयशंकर को बधाई दी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सिंगापुर, 15 अगस्त सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन ने सोमवार को अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर को भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह पर बधाई दी।

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध निरंतर बढ़ते रहेंगे तथा वे और प्रगाढ़ होंगे।

भारतीय मूल के बालकृष्णन ने ट्वीट किया,‘‘ मेरे अच्छे मित्र डॉ. एस. जयशंकर और भारत में मौजूद दोस्तों को बधाई देता हूं, जो आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे भरोसा है जैसे-जैसे सिंगापुर और भारत सहयोग बढ़ाएंगे, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होते जाएंगे।’’

इस बीच, भारतीय नौसेना का गश्ती पोत आईएनएस सरयू के 16 सदस्यीय बैंड ने यहां भारतीय उच्चायोग में देशभक्ति गीतों के धुन बजाए। यह कार्यक्रम सभी छह महाद्वीपों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के भारतीय नौसेना की पहल के तहत आयोजित किया गया।

उच्चायोग ने सोमवार को कहा कि चालक दल के 160 सदस्यों के साथ आईएनएस सरयू सिंगापुर तिरंगा फहराने आया है।

उल्लेखनीय है कि ग्रैंग रोड उच्चायोग परिसर में भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में उच्चायुक्त पी कुमारन के साथ 800 से अधिक भारतीय मौजूद रहे।

भारतीय स्कूलों के छात्रों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी। कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार स्वतंत्रत दिवस कार्यक्रम पारंपरिक रूप से आयोजित किया गया था।

सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग में पहली बार ध्वजारोहण समारोह में भारतीय सेना की तीनों अंगों की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)