विदेश की खबरें | सिंगापुर की अदालत ने वियतनामी महिला के उत्पीड़न के मामले में भारतीय नागरिक को दी कारावास की सजा

सिंगापुर, एक अप्रैल सिंगापुर की एक अदालत ने एक भारतीय नागरिक को उसके कार्यालय में काम करने वाली एक वियतनामी महिला के उत्पीड़न के मामले में चार सप्ताह के कारावास और 8,000 सिंगापुरी डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई है।

एक अखबार की खबर के अनुसार धंधायुतम एझिलन (48) ने उसके दफ्तर में सफाई का काम करने वाली महिला में रुचि लेनी शुरू कर दी। वह उसके लॉकर में भोजन रखा करता था और उसे मोबाइल पर कई संदेश भेजा करता था।

‘टुडे ऑनलाइन’ समाचार पत्र ने बताया कि उसने महिला शौचालय के बाहर 21 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ की।

रिपोर्ट में बताया गया कि एझिलन को उत्पीड़न करने और अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो रखने का दोषी पाया गया।

महिला ने जब अपने वरिष्ठों को इस घटना की जानकारी दी, तो एझिलन का रोजगार पास निलंबित कर दिया गया।

रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने आंतरिक जांच की और महिला को किसी अन्य कार्यस्थल पर स्थानांतरित कर दिया गया। महिला ने पिछले साल 21 अगस्त को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और एझिलन को उसी दिन बाद में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों को उसके फोन में 50 अश्लील वीडियो मिले।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)