Loksabha Election 2024: आंध्र प्रदेश में सोमवार को लोकसभा, विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ होगा मतदान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और विभिन्न राजनीतिक दलों के कई अन्य प्रमुख नेताओं के जोशीले भाषणों वाले चुनाव प्रचार के बाद आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट पर सोमवार को एक साथ मतदान होगा.

Credit -ANI

अमरावती, 12 मई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और विभिन्न राजनीतिक दलों के कई अन्य प्रमुख नेताओं के जोशीले भाषणों वाले चुनाव प्रचार के बाद आंध्र प्रदेश में 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट पर सोमवार को एक साथ मतदान होगा. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन (पुलीवेंदुला), तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू (कुप्पम) और जनसेना प्रमुख व अभिनेता पवन कल्याण (पीतमपुरम) विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और जगनमोहन की बहन वाई एस शर्मिला (कडप्पा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश अध्यक्ष पुरंदेश्वरी (राजामहेंद्रवरम) लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी राज्य में विधानसभा की सभी 175 और सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रह है.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साझेदारों के बीच सीट के बंटवारे के तहत तेदेपा 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा छह लोकसभा और 10 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. जनसेना दो लोकसभा सीट और 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. वाईएसआर कांग्रेस का प्रचार अभियान पिछले पांच साल में लागू किए गए कल्याणकारी कदमों पर केंद्रित रहा जबकि राजग ने राज्य सरकार की ‘‘विफलताओं’’ और राज्य में सत्ता में आने पर दिए जाने वाले फायदों पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेताओं और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया. सुचारू रूप से मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 1.06 लाख सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है जिनमें कर्नाटक पुलिस के 3,500 कर्मी, तमिलनाडु पुलिस के 4,500 कर्मी, 1,614 पूर्व कर्मी और 246 सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : अगर मोदी सरकार को नहीं हराया गया तो ‘काले दिन’ देखने पड़ेंगे : उद्धव ठाकरे

राज्य में मतदान सुबह सात बजे आरंभ होगा और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. बहरहाल, कुछ स्थानों पर मतदान एक या दो घंटे पहले समाप्त होगा. इस दक्षिणी राज्य में कुल 4.14 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.02 करोड़ पुरुष, 2.1 करोड़ महिलाएं, 3,421 थर्ड जेंडर और 68,185 सर्विस मतदाता शामिल हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एमके मीणा के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए 454 और विधानसभा चुनाव के लिए 2,387 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव जीतने का भरोसा जताते हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख ने कहा कि वह विपक्षी दलों द्वारा रची कथित राजनीतिक साजिशों के आगे घुटने टेकने वाले ‘अभिमन्यु’ नहीं हैं. रेड्डी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपने आप को ‘अर्जुन’ बताया, जो भगवान कृष्ण जैसे लोगों के साथ मिलकर विजयी साबित होंगे. विपक्षी नेता नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राज्य के लोगों से 13 मई को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह आंध्र प्रदेश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. पिछले विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने 151 सीट, तेदेपा ने 23 और जनसेना ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि सत्तारूढ़ पार्टी ने लोकसभा की 22 और चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Share Now

\