जरुरी जानकारी | सिग्नेचर ग्लोबल ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को दिया 1,144 करोड़ रुपये का ऑर्डर

नयी दिल्ली, आठ सितंबर जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 1,144 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य का ऑर्डर दिया है। कंपनी ने यह ऑर्डर हरियाणा के गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए दिया है।

परियोजना ‘डी-लक्स डीएक्सपी’ गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 37डी में स्थित है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने रविवार को एक बयान में कहा कि 16.65 एकड़ में फैली इस आवासीय परियोजना में 1,008 फ्लैट होंगे। इसमें कुल विकास योग्य क्षेत्र 28.12 लाख वर्ग फुट है।

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लि. के वाइस चेयरमैन ललित कुमार अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और बेहतर सुविधाओं के साथ परियोजना की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी ने कहा कि उसने इस परियोजना की शुरूआत से पहले कुछ ही दिनों के भीतर 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड बिक्री पूर्व आय प्राप्त की है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें परियोजना शुरू किये जाने के दौरान एनआरआई और कॉरपोरेट पेशेवरों से अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली...यह रियल एस्टेट निवेश के प्रति मजबूत बाजार भावना को बताता है।’’

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स का लक्ष्य इस परियोजना को पांच साल के भीतर पूरा करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)