सिद्धरमैया के बेटे ने ‘‘तैनाती के लिए नकद’’ घोटाले संबंधी आरोपों को ‘‘घटिया राजनीति’’ करार दिया

मैसुरू, 18 नवंबर: ‘‘तैनाती के लिए नकद’’ संबंधी कथित घोटाले के कारण विवादों में घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे लोग ‘‘घटिया स्तर की राजनीति’’ कर रहे हैं.

यतींद्र ने कहा कि ‘‘तबादला कारोबार’’ के सबूत के तौर पर जो वीडियो साझा किया गया है, उसमें उन्होंने धन या तबादले के बारे में बात भी नहीं की.

पूर्व विधायक ने कहा, ‘‘मैंने केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र में सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) निधि से स्कूल संबंधी कार्यों को लेकर बात की थी. मैंने इससे संबंधित सूची के बारे में बात की.’’ उन्होंने अपने खिलाफ आरोप लगाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की आलोचना की. यतींद्र ने कहा, ‘‘उन्होंने (कुमारस्वामी) हमेशा तबादला कारोबार के बारे में बात की. वह भी सत्ता में थे और मुख्यमंत्री बने थे। उनका पूरा परिवार राजनीति में है. उन्होंने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पसंद के अधिकारियों को तैनात कराया। तो क्या वह भी कोई कारोबार हुआ?’’

उन्होंने कहा कि सामान्य तबादले होते हैं. यतींद्र ने कहा, ‘‘नेता और कार्यकर्ता अपने रिश्तेदारों के लिए अनुरोध पत्र या ठीक से काम नहीं करने वाले अधिकारियों की सूची देते हैं. मैं भी उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचाता हूं. यदि वह चाहते हैं तो वह इस पर कदम उठाते हैं, अन्यथा कोई कार्रवाई नहीं करते.’’ उन्होंने कहा कि इसे कारोबार तभी कहा जाना चाहिए, यदि इसमें कोई वित्तीय लेन-देन हुआ हो.

यतींद्र ने कहा, ‘‘उन्हें (कुमारस्वामी को) हर चीज को सिर्फ भ्रष्टाचार कहकर झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए. वह जो कर रहे हैं वह घटिया राजनीति हैं.’’ यतींद्र बृहस्पतिवार को उस समय विवादों में घिर गए, जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह फोन पर कुछ निर्देश जारी करते नजर आ रहे हैं. जनता दल (सेक्युलर) और भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह बातचीत ‘‘(सरकारी कर्मचारियों के) स्थानांतरण कारोबार’’ से संबंधित थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)