बेलगावी (कर्नाटक), 23 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता सिद्धरमैया कोलार सीट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि ऐसा कहकर वह सिर्फ नाटक कर रहे हैं और वह अपने गृहजिला मैसूरू लौट सकते हैं।
गौरतलब है कि चुनावी अटकलों को विराम देते हुए सिद्धरमैया ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि अगर पार्टी आलाकमान मंजूरी दे तो वह कोलार से चुनाव लड़ेंगे।
येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘मैं आज एक बात कहूंगा, यह न सोचें कि मैं कोई भविष्यवाणी कर रहा हूं, सिद्धरमैया किन्हीं कारणों से कोलार से चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह सिर्फ नाटक कर रहे हैं और मैसूरू लौटने का प्रयास कर रहे हैं।’’
यहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता को पता है कि अगर वह कोलार से चुनाव लड़े तो उन्हें हारकर घट लौटना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘वह राजनीतिक सर्कस और ड्रामा कर रहे हैं। मेरे हिसाब से वह वहां (कोलार) से चुनाव नहीं लड़ेंगे और मैसूरू लौटने का प्रयास करेंगे, अगर ऐसा होता है तो हम वैसी रणनीति अपनाएंगे, जैसी अपनानी चाहिए।’’
यह पूछने पर कि सिद्धरमैया के दो सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता, इसे उनकी पार्टी के लिए रहने दें। उन्हें दो या फिर तीन सीट से चुनाव लड़ने दें, लेकिन उनका बोरिया-बिस्तर बंधना पक्का है।’’
सिद्धरमैया ने नौ जनवरी को कहा था कि वह पार्टी से अनुमति मिलने पर अपनी मौजूदा बादामी सीट की जगह कोलार से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव दो सीट-चामुंडेश्वरी और बादामी से लड़ा था तथा चामुंडेश्वरी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY