देश की खबरें | शिवाजीराव पाटिल शिवसेना के उपनेता पद पर बरकरार : पार्टी सचिव ने ‘सामना’ की रिपोर्ट के बाद कहा

मुंबई, तीन जुलाई शिवसेना के एक पदाधिकारी ने रविवार को कहा कि पूर्व सांसद शिवाजीराव अधलराव पाटिल शिवसेना के उपनेता पद पर बरकरार हैं। दरअसल, शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में खबर दी गई थी कि पाटिल अब पार्टी के साथ नहीं हैं।

शिवसेना के सचिव विनायक राउत ने एक बयान जारी कर कहा, ‘सामना’ में गलती से यह रिपोर्ट प्रकाशित हो गई थी और शिवाजीराव अधलराव पाटिल अब भी पार्टी के उपनेता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

पाटिल शिरूर से शिवसेना के सांसद रह चुके हैं।

शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी थी और अधिकतर विधायकों ने उनका साथ दिया था, जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई थी।

शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस एमवीए के घटक दल हैं।

शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में बृहस्पतिवार को शपथ ली थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उद्धव ने शिंदे को ‘शिवसेना नेता’ के पद से हटा दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)