Shimla Shocker: मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

शिमला के एक मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से कथित तौर पर गिरकर 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

Dead-Body-Murder (Photo: X)

शिमला, 18 अगस्त : शिमला के एक मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से कथित तौर पर गिरकर 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि युवक शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के बालिका छात्रावास में कथित तौर पर प्रवेश करने का प्रयास करते समय गिर गया. उन्होंने बताया कि उसका नाम करण पटियाल था और वह कांगड़ा जिले के पालमपुर का रहने वाला था और वह सोलन स्थित एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था. यह भी पढ़ें : Dehradun Gang Rape: देहरादून में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पांच गिरफ्तार

शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रविवार रात करीब एक बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि उसे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

Share Now

\