देश की खबरें | शेखर कपूर ने कहा, रहमान की प्रतिभा को संभाल नहीं सकता बॉलीवुड
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 26 जुलाई फिल्मकार शेखर कपूर ने रविवार को कहा कि संगीतकार ए आर रहमान का ऑस्कर जीतना इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड उनकी प्रतिभा को संभाल नहीं सकता। इससे एक दिन पहले संगीत निर्देशक ने दावा किया था कि हिंदी फिल्म उद्योग में एक “गैंग” है जो उन्हें काम मिलने देने में मुश्किलें खड़ी करता है।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछले महीने हुई मौत के बाद से बॉलीवुड में ‘‘भीतरी बनाम बाहरी” की चर्चा जोरों पर है और रहमान का बयान इसी क्रम में आया है।

यह भी पढ़े | Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 9,431 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3.75 लाख के पार.

रहमान के एक साक्षात्कार को साझा करते हुए, कपूर ने ट्वीट किया कि बॉलीवुड को उस कलाकार से असुरक्षा हो सकती है जिसे अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (ऑस्कर) से मान्यता मिली हो।

कपूर ने लिखा, “आपको पता है ए आर रहमान कि समस्या क्या है। आप ऑस्कर गए और जीतकर लाए। ऑस्कर बॉलीवुड को अपनी विफलता का एहसास दिलाता है। यह साबित करता है कि अगर आपके पास ज्यादा प्रतिभा है तो बॉलीवुड से वह संभलेगी नहीं।”

यह भी पढ़े | कर्नाटक के वन मंत्री आनंद सिंह पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

रहमान को 2009 के अकेडमी अवार्ड्स में डैनी बॉयल की फिल्म “स्लमडॉग मिलियनेयर” के लिए दो पुरस्कार मिले थे।

कपूर ने रहमान के साथ केट ब्लैंचेट अभिनीत फिल्म “एलिजाबेथ : द गोल्डन एज” में 2007 में काम किया था।

कपूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रहमान ने कहा कि अब समय इस चर्चा से आगे बढ़ने का है।

उन्होंने कहा, “गंवाया गया पैसा वापस आ सकता है, नाम वापस मिल सकता है लेकिन हमारे जीवन का बर्बाद हुआ बहुमूल्य समय कभी नहीं लौटता। शांति, अब इससे आगे बढ़ने का समय है। हमें बहुत अच्छी चीजें करनी हैं।”

‘रेडियो मिर्ची’ के साथ एक साक्षात्कार में संगीत निर्देशक से कम हिंदी फिल्में करने का कारण पूछा गया था।

इस पर रहमान ने कहा कि उनके और फिल्मकारों के बीच “गलतफहमी” है क्योंकि कुछ लोग फिल्म जगत में उनके बारे में गलतफहमी फैला रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)