महिला बिग बैश लीग में धमाल मचाने को तैयार हैं शेफाली वर्मा

शेफाली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23, 47 और 60 रन बनाए. शेफाली भारत की टी20 क कप्तान हरमनप्रीत कौर के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जो 2016 में महिला बिग बैश के लिए साइन करने वाली पहली भारतीय बनीं थीं. हरमनप्रीत ने सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व किया था.

शेफाली वर्मा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: भारत की महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) इस साल महिला बिग बैश लीग (WBBL) में सिडनी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करेंगी. शेफाली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले फ्रेंचाइजी आधारित टी20 (T20) टूनार्मेंट में पहली बार खेलेंगी. 17 वर्षीय हरियाणा के रोहतक की निवासी शेफाली बैट्सवुमैन का टी20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 22 मैचों में 29.38 की औसत और 148.31 के स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं.  16 साल की शेफाली वर्मा महिला T20 रैंकिंग में पहुंचीं टॉप पर, वर्ल्ड कप में मचा रही है धमाल

शेफाली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 23, 47 और 60 रन बनाए. शेफाली भारत की टी20 क कप्तान हरमनप्रीत कौर के नक्शेकदम पर चल रही हैं, जो 2016 में महिला बिग बैश के लिए साइन करने वाली पहली भारतीय बनीं थीं. हरमनप्रीत ने सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व किया था.

इसके बाद स्मृति मंधाना (ब्रिस्बेन हीट) और वेदा कृष्णमूर्ति (होबार्ट हरिकेन्स) भी इस लीग में खेलीं. ऐसी चर्चा है कि बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव भी डब्ल्यूबीबीएल के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर सकती हैं.

Share Now

\