मुंबई, 15 जुलाई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य शशिकांत शिंदे को मंगलवार को जयंत पाटिल की जगह राकांपा (शरद चंद्र पवार) की प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) अध्यक्ष पवार ने मुंबई में पार्टी की आम सभा की बैठक में यह घोषणा की। पाटिल के इस्तीफे को लेकर कई दिनों से अटकलें जारी थीं।
दस जून को पुणे में राकांपा के 26वें स्थापना दिवस समारोह में पवार की उपस्थिति में पाटिल ने पद छोड़ने का संकेत दिया था, ताकि किसी युवा चेहरे को मौका मिल सके।
पाटिल 1999 में राकांपा के गठन के बाद से पवार के साथ हैं। उन्होंने तब पवार का साथ दिया था, जब उनके भतीजे अजित पवार ने 2023 में बगावत कर दी थी और भाजपा-शिवसेना सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गए थे। अजित पवार अब उपमुख्यमंत्री हैं।
सात साल तक राकांपा की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष रहे जयंत पाटिल ने पवार को अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया और अपने कार्यकाल के दौरान पार्टी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे।
पाटिल ने पिछले सप्ताह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने न तो भाजपा के किसी नेता से मुलाकात की है और न ही सत्तारूढ़ गठबंधन दल के किसी नेता ने उनसे संपर्क किया है।
पाटिल ने मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘‘मैंने भाजपा के किसी नेता से संपर्क नहीं किया है, न ही किसी ने मुझे (भाजपा में) शामिल होने के लिए कहा है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY