जरुरी जानकारी | अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी पावर 20 प्रतिशत चढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अदाणी समूह की सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी रही। अदाणी पावर का शेयर लगभग 20 प्रतिशत उछला।

जरुरी जानकारी | अदाणी समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी पावर 20 प्रतिशत चढ़ा

नयी दिल्ली, 14 जनवरी अदाणी समूह की सूचीबद्ध सभी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी रही। अदाणी पावर का शेयर लगभग 20 प्रतिशत उछला।

सोमवार को समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बाद यह तेजी आई है।

बीएसई में अदाणी पावर का शेयर 19.77 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 13.22 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 12.06 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7.12 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस 6.52 प्रतिशत और एनडीटीवी 5.63 प्रतिशत चढ़े।

अदाणी पोर्ट्स का शेयर 4.77 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 4.66 प्रतिशत, एसीसी (4.65 प्रतिशत), सांघी इंडस्ट्रीज (3.85 प्रतिशत) और अदाणी विल्मर (1.71 फीसदी) भी मजबूत हुए।

समूह की सभी 11 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 12,51,029.2 करोड़ रुपये रहा।

शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ अदाणी समूह के सभी शेयर नुकसान के साथ बंद हुए थे।

स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को चार दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 169.62 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,499.63 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,176.05 अंक पर बंद हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Mangaluru Road Accident: पड़ोसी के साथ विवाद के चलते रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी ने बाइक सवार को उड़ाया, हादसे में फुटपाथ से चल रही महिला भी उल्टी लटकी, मंगलुरु की घटना (Watch Video)

Pune Viral Video: हिंदी ही बोलेंगे... पुणे में भी भाषा पर विवाद; मराठी बोलने को कहने पर हुई बहस

Holi 2025: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने परिवार के साथ मनाया होली का त्योहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरे और वीडियो (View Pics and Watch Video)

Fight With Conductor: पान थूंकने से मना करने पर महिलाओं समेत परिजनों ने की कंडक्टर से जमकर मारपीट, कर्नाटक के पावागड़ा का वीडियो आया सामने (Watch Video)

\