BAN vs NED, 27th Match Live Score Update: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को दिया 160 रनों का लक्ष्य, शाकिब अल हसन ने खेली 64 रनों की शानदार पारी
शाकिब अल हसन (Photo Credits: Twitter)

किंग्सटाउन (सेंट विंसेंट): शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक से बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में गुरुवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 159 रन बनाए. शाकिब ने 46 गेंद में नौ चौकों से नाबाद 64 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 और महमूदुल्लाह (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकरन (15 रन पर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त (17 रन पर दो विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए. बारिश के कारण मुकाबला 15 मिनट के विलंब से शुरू हुआ. BAN vs NED, 27th Match Live Score Update: बांग्लादेश ने नीदरलैंड के सामने रखा 160 रनों का टारगेट, शाकिब अल हसन ने खेली धमाकेदार पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (01) का विकेट गंवा दिया जो दत्त की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पहली स्लिप में विक्रमजीत सिंह को कैच दे बैठे. तंजीद ने तेज गेंदबाज विवियन किंगमा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा.

लिटन दास (01) भी दत्त के अगले ओवर में पवेलियन लौट गए. साइब्रांड एंगलब्रेट ने उनका शानदार कैच लपका. शाकिब ने आते ही वैन मीकरन पर चौका मारा और फिर लोगान वैन बीक के ओवर में चार चौके जड़े. बांग्लादेश ने पावरप्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए.

तंजीद ने बास डि लीडे का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. वैन मीकरन ने तंजीद को डि लीडे के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. तंजीद ने 26 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. टिम प्रिंगल ने तौहीद हृदय (09) को बोल्ड करके बांग्लादेश को चौथा झटका दिया.

महमूदुल्लाह ने डि लीडे पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद वान बीक पर भी छक्का जड़ा और फिर प्रिंगल की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा किया.

शाकिब ने वैन मीकरन की गेंद पर एक रन के साथ 38 गेंद में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. महमूदुल्लाह हालांकि अगली गेंद पर एंगलब्रेट को कैच दे बैठे. जाकिर अली (नाबाद 14) ने 19वें ओवर में वैन बीक पर तीन चौके मारे जबकि शाकिब ने डि लीडे पर लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)