SL vs BAN 2nd Test: शाकिब अल हसन की श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम में वापसी
शाकिब नवंबर में भारत में हुए विश्व कप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने 82 रन बनाये और दो विकेट लिये थे जिससे टीम ने श्रीलंका को हरा दिया था. लेकिन उनके बायें हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल हो गयी थी और नजर संबंधित समस्या का भी पता चला था.
ढाका: बांग्लादेश पहला टेस्ट चार दिन में 328 रन से हार गया था. शाकिब नवंबर में भारत में हुए विश्व कप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने 82 रन बनाये और दो विकेट लिये थे जिससे टीम ने श्रीलंका को हरा दिया था. लेकिन उनके बायें हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल हो गयी थी और नजर संबंधित समस्या का भी पता चला था.
वह फिट होने के बाद पिछले दो महीनों से बांग्लादेश में और ढाका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बल्लेबाज तौहिद हृदय को टीम से बाहर किया गया. IPL 2024: रवि शास्त्री-केविन पीटरसन की ऑन-एयर बहस पर विराट कोहली का रिएक्शन, जानें क्या कहा
टीम इस प्रकार है: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), जाकिर हसन, महमुदुल हसन, शादमान इस्लाम, लिटन दास, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, शहादत हुसैन, मेहदी हसन, नईम हसन, तायजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, नाहिद राणा और हसन महमूद.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)