अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात की, बारिश, भूस्खलन से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को बात की और रायगढ़ में भारी बारिश एवं भूस्खलन के बाद उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है.
नयी दिल्ली, 23 जुलाई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को बात की और रायगढ़ में भारी बारिश एवं भूस्खलन के बाद उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. शाह ने कहा कि केंद्र, महाराष्ट्र सरकार को राज्य में उत्पन्न स्थिति से निपटने में हर संभव मदद कर रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है.
इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुख्यालय के महानिदेशक (डीजी) से बात की है. एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई है. केंद्र सरकार लोगों की जान बचाने के लिए वहां हर सम्भव मदद पहुंचा रही है.’’ यह भी पढ़ें : Chandrashekhar Azad: गुलामी के दौर में आजादी का मंत्र फूंकने वाला क्रांतिकारी
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले के एक गांव के पास भूस्खलन में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि महाड़ तहसील के तलाई गांव के पास हुई घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.