Tokyo Olympics 2020: एसएफए प्राइवेट लिमिटेड भी तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय दल का प्रायोजक

भारतीय ओलंपिक संघ ने एसएफए प्राइवेट लिमिटेड के साथ तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के एक प्रायोजक के तौर पर करार किया है .

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई : भारतीय ओलंपिक संघ ने एसएफए प्राइवेट लिमिटेड के साथ तोक्यो ओलंपिक के लिये भारतीय दल के एक प्रायोजक के तौर पर करार किया है . करार के तहत कंपनी ने आईओए को एक करोड़ रूपये देने का वादा किया है.

आईओए सचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें बताते हुए खुशी हो रही हे कि एसएफए प्राइवेट लिमिटेड ने प्रायोजन राशि के तौर पर एक करोड़ रूपये देने की पुष्टि की है .’’ यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: तोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए 1000 से कम अति विशिष्ट अतिथियों को मिल सकती है स्वीकृति

इससे पहले हर्बालाइफ भारतीय ओलंपिक दल का पोषक आहार साझेदार बना था जिसने दो करोड़ रूपये प्रायोजन करार के तौर पर दिये . आईओए ने अमूल, एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन, जेएसडब्ल्यू स्पोटर्स के साथ भी प्रायोजन अनुबंध किया है .

Share Now

\