देश की खबरें | राजस्थान में भीषण गर्मी, गंगानगर में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस

जयपुर, 10 जून राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और राज्य में गंगानगर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 44.5 डिग्री, करौली में 44 डिग्री, सवाईमाधोपुर में 43.6 डिग्री, बीकानेर में 43 डिग्री और कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अन्य शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान लू चलती रहेगी।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 12 जून से राजस्थान के उत्तरी भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में मामूली गिरावट होने से लू से राहत मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 12 जून से एक बार पुनः मानसून पूर्व गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और 12 से 14 जून तक कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में बारिश के साथ अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं।

वहीं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में मौसम अगले तीन-चार दिन शुष्क बना रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)