जयपुर, 30 मई राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के बावजूद भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग ने एक जून से लोगों को लू से राहत मिलने के संकेत दिये हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी। आगामी 48 घंटों में इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के मुताबिक, अधिकांश हिस्सों में एक जून से लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
राज्य के बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बृहस्पतिवार को भी भीषण लू चलने की संभावना है।
इसके अनुसार, एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर एवं बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 31 मई से दो जून के बीच गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली तेज आंधी चलने की संभावना है।
इसी तरह आगामी तीन-चार दिन राज्य के कुछ भागों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पूरा राजस्थान पिछले लगभग एक हफ्ते से भीषण गर्मी की चपेट में है, जहां बुधवार को पिलानी में अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)