देश की खबरें | पारदिर्शता लाने, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये कई कदम उठाए गये हैं :खट्टर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य में भाजपा नीत शासन के दौरान पिछले छह साल में सरकारी मशीनरी में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये कई कदम उठाये गये हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि राज्य में भाजपा नीत शासन के दौरान पिछले छह साल में सरकारी मशीनरी में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये कई कदम उठाये गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग हुए प्रणाली में बड़े बदलाव किये गये हैं। ’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे ये 30 स्टार प्रचारक, पार्टी ने जारी की ताजा सूची, PM मोदी, सीएम योगी का नाम शामिल, देखें पूरी लिस्ट.

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले छह साल में मेधा के आधार पर करीब 85,000 सरकारी पदों पर भर्तियां की गई। अगले पांच साल में एक लाख और पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

उन्होंने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये परिवहन विभाग में कई सुधारों की घोषणा की।

यह भी पढ़े | दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण, कहा- दुनिया में भारत का नाम रौशन करेगी ये यूनिवर्सिटी.

उन्होंने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) , सभी 22 जिलों में क्षेत्रीय परिवहन सचिव की जगह नियुक्त किये जाएंगे। अब लोगों को आरटीए कार्यालयों में भी बिचौलियों से छुटकारा मिल जाएगा।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2014-15 में आबकारी राजस्व 3,200 करोड़ रुपये था, जो 2020-21 में बढ़ कर 6,400 करोड़ रुपये हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हरियाणा के किसानों का हित राज्य सरकार के लिये सर्वोपरि है।’’ इसलिए, अन्य राज्यों के किसानों को हरियाणा की मंडी में अपनी फसल बेचने के लिये लाने से पहले राज्य सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\